गंगा नहाने गए छात्र की गंगा में डूबने से हुई मौत

फर्रुखाबाद 24webnews:-गंगा में नहाते समय डूबने वाले चार युवकों को बचा लिया गया। जबकि एक छात्र के डूब जाने से मर जाने की आशंका जाहिर की गई है। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नोनमगंज निवासी शीशराम का 11 वर्षीय पुत्र गणेश दोस्त आदित्य निहाल अर्पित कुणाल चीकू एवं अनुराग 7 साथियों के साथ दोपहर के समय गंगा नहाने पांचाल घाट गए थे। गणेश दोस्त आदित्य निहाल अर्पित व कुणाल 5 साथियों के साथ गंगा के उत्तरी ओर स्नान कर रहे थे।बसभी दोस्तों में गंगा में तैरकर पश्चिमी और जाने की होड़ मची थी। उसी समय पांचों युवक डूबने लगे सोता बहादुरपुर निवासी गोताखोर सलमान ने प्रयास करके चार युवकों को बाहर निकाल लिया। इस दौरान गहराई में चले जाने के कारण गणेश डूब गया। काफी प्रयास करने पर उसका कोई पता नहीं चला। बताया गया कि गणेश कक्षा 5 का छात्र है सूचना मिलने पर परिजन पांचाल घाट पहुंचे। परिजनों में गणेश के साथ अनहोनी की घटना को लेकर मायूसी छा गयी।काफी देर बाद गोताखोरों ने प्रयास कर गणेश को गंगा से निकाल लिया। पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित शर्मा छात्र गणेश को गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने गणेश को मृत घोषित कर दिया। यह जानकारी मिलते ही परिवार की महिलाएं भी लगने लगी।