गंगा नहाने गए दो युवकों की गंगा में डूबने से हुई मौत

कंपिल फर्रुखाबाद 24webnews :- कावड़ लेकर जल भरने आए तीन दोस्त नहाने के दौरान गंगा में डूब गए। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने एक युवक को बाहर निकाल लिया दो कि मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार एटा जनपद के थाना जसरथपुर के गांव सूरजपुरा निवासी तीन दोस्त 18 वर्षीय गौरव यादव पुत्र बलवीर 17 वर्षीय आशीष पुत्र करू व 15 वर्षीय अर्जुन पुत्र बालकराम बुधवार को जनपद बदायूँ स्थित अटैना घाट पर जल भरने गया था। दोपहर करीब दो बजे तीनों युवक गंगा स्नान करने के लिए घाट से पुल के उत्तर दिशा की तरफ जाकर पानी में घुस गए। उसी दौरान युवक गहरे पानी मे जाने से डूबने लगे। दोस्तों की चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने अर्जुन को बाहर निकाल लिया। जबकि आशीष व गौरव की गहरे पानी में जाने से मृत्यु हो गयी। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच गोताखोरों की मदद से शवों की खोजबीन शुरू की। एक घण्टे बाद कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। आशीष की मां उर्मिला व गौरव की मां मिथलेश का रो रोकर बुरा हाल हो गया। गौरव के दो भाई विपन ए सुमित स्नेह, मंजू दो बहन है। गौरव कक्षा 11 का छात्र था। आशीष तीन भाई बहनों अभिषेक, बहन अंशू में सबसे बड़ा था। आशीष कक्षा 10 का छात्र था। स्वजन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। कटरा सहादतगंज चौकी इंचार्ज जुगेश चौहान ने बताया गोताखोरों की मदद से शवों को निकाल लिया गया है।