गणेश विसर्जन यात्रा यात्रा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता को देखने पहुंचे दो बच्चों पर पिलर गिरा एक बच्चे की मौके पर हुई मौत, दूसरा हुआ घायल
फर्रुखाबाद। गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान मटकी फोड़ प्रतियोगिता देखने पहुंचे दो बच्चों पर पिलर गिर गया। इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आसपास खड़े लोग बाल-बाल बच गए। सीओ अमृतपुर ने निरीक्षण कर आयोजकों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।सोमवार दोपहर मऊदरवाजा थाने के गांव माधवपुर स्थित शनिदेव मंदिर से गणेश विसर्जन यात्रा का शुभारंभ हुआ। गंगा दरवाजा पर आयोजकों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। मटकी की रस्सी का एक हिस्सा रामशरण राजपूत और दूसरा रामकिशन यादव के गेट के ऊपर निकले पिलर की कुछ सरियों में बांधा गया। दोपहर करीब दो बजे जब युवाओं की टोली मटकी फोड़ने के लिए मीनार बनाकर चढ़ी, तो जोश में रस्सी पकड़कर लटक गए। पिलर वजन नहीं सह सका। नीचे खड़े बच्चों के ऊपर आ गिरा। पिलर की चपेट में अंगूरी बाग निवासी अनिल राजपूत का 10 साल का पुत्र अनुराग राजपूत और गांव धारानगरी निवासी सुनील शाक्य का पुत्र सुशांत उर्फ कोमिल (13) में आ गए। इससे दोनों पिलर के नीचे दब गए। अनुराग कक्षा तीन में पढ़ता था। आसपास के लोगों ने निकालने का प्रयास किया। करीब 20 मिनट बाद सुशांत को निकालकर निजी अस्पताल भेजा गया। उसके सिर में गंभीर चोटें हैं। अनुराग के सिर में गंभीर चोटें होने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की। सूचना पर पहुंचे अमृतपुर सीओ रविंद्र कुमार राय ने थाना पुलिस को आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिये आदेश । शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

Post Comment