
*गरीबों की मदद को आगे आये सरकार के हाथ*
====================
*जिला ब्यूरो मोहित यादव लव*
=================
*अलीगंज आकस्मिक दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दिये पटटे*
====================
एटा। जनपद एटा की तहसील अलीगंज के अन्तर्गत ग्राम फकीरपुरा तमरौरा और ग्राम नगला बलू सरौठ पछायां में आकस्मिक दुर्घटना में मरने वालों की मदद के लिए आगे आये सरकार के हाथ। दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दिये जमींन के पटटे।
तहसीलदार अलीगंज राकेश कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि अलीगंज तहसील के अन्तर्गत ग्राम फकीरपुरा तमरौरा में कप्तान सिंह,प्रेम सिंह व लालबहादुर के तीन बच्चों की मिटटी की ढहाय गिरने से उसमें दबकर अकाल मृत्यु हो गई थी। सरकार की तरफ से माननीय जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल के निर्देशानुसार एसडीएम मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर आज कप्तान सिंह ,प्रेम सिंह लाल बहादुर के मृतक बच्चों के कारण एक -एक बीघा सरकारी जमींन का पटटा दिये गये है। साथ ही नगला बलू सरौठ पछायां मृतक अन्तराम पुत्र गंगाराम की बेटी की हत्या कर दी गई थी जिसमें सरकार की तरफ से धमेन्द्र पाल पुत्र अन्तराम को साढे तीन बीघा का पटटा मेरे द्वारा दिया गया।