गरीबों को मिलेगा जमीन का पट्टा,सवा करोड़ लोगों को होगा फायदा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिसंबर तक प्रदेश के सवा करोड़ परिवारों को जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा। गरीबों का जहां मकान है, जमीन आरक्षित श्रेणी की नहीं हो तो उसे वहीं कब्जा मिलेगा। पीएम स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश में अब तक 75 लाख अनुसूचित और गरीब परिवारों को जमीन पर कब्जा दिया गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से 15 नवंबर को जनजाति दिवस मनाए जाने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री शुक्रवार को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में गोरक्ष क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 271 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। योगी ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने 26 नवम्बर को भारत के संविधान को लिखनेका काम पूरा किया था। केंद्र सरकार ने उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए इसे संविधान दिवस के रूप में मनाना प्रारंभ किया। अंबेडकर के पंच तीर्थों को प्रेरणा केन्द्र के रूप स्थापित किया गया। सरकार बिना भेदभाव के अनुसूचित जाति के साथ हर गरीब को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। जबकि 2014 के पहले की सरकारें जाति, मत और मजहब देखकर योजनाओं का लाभ देती थीं।

Post Comment