गांवों में खेल प्रतिभाएं तलाशने की कवायद शुरू, सरदार नगर में हुई प्रतियोगिता
Exercise to find sports talent in villages started, competition held in Sardar Nagar
29 नवंबर 21, मुरादाबाद : गांवों से खेल प्रतिभाएं तलाशने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में न्याय पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किए जाने लगे हैं। न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन सरदार नगर में किया गया। इस मौके पर खेलों की उपयोगिता और जीवन में महत्व से अगत कराया गया।
खेल में बच्चों ने दिेखाया जोश
प्रतियोगिता में 50 मीटर 100 मीटर 200 मीटर दौड, लंबी कूद,, गोला फेंक आदि खेलों का आयोजन किया गया। फुरकान अली अटरिया प्राइमरी विद्यालय, नेहा अटरिया प्राइमरी विद्यालय, गोसे आलम प्राइमरी विद्यालय हमीरपुर, प्रशांत जूनियर हाई स्कूल बेलखेड़ा, समरीन व अब्दुल कादिर बेलबाड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में शारीरिक मापदंड और बच्चों को खेल के प्रति रूचि का बढ़ावा देना रहा। इस मौके पर बच्चों को खेल के प्रति जागरूकता लाने के साथ बताया कि खेल भावना जीवन में संघर्ष की प्रेरणा देती है जिससे तरक्की का रास्ता खुलता है। बताया गया कि खेल में अब उज्जवल भविष्य है बच्चे मन लगाकर खेलें और उल्लेखनीय प्रदर्शन करके परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। प्रभारी सुदेश कुमार न्याय पंचायत बेरखेड़ा उपस्थित रहे। अध्यापक नकट पुरी कला सौरभ प्रसून, जूनियर हाई स्कूल गुलरिया महिपाल सिंह, इंसाफ अली जुम्मा वाली मिलक प्राइमरी विद्यालय, हरीश कुमार सिंह संविदा चतुर्भुज प्राइमरी विद्यालय, वसीम अख्तर मजरा बेरखेड़ा जूनियर हाई स्कूल, यादराम सिंह, वैशाली गुप्ता, हेमा गुप्ता, उषा शर्मा, अंजना, अनुराधा पाल, कंचन, आफताब आलम आदि पस्थित रहे।