गाडगे यूथ ब्रिगेड के तत्वधान में संत शिरोमणि संत गाडगे महाराज जी का मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस

24webnews आज गाडगे यूथ बिग्रेड जनपद फर्रुखाबाद के तत्वावधान में परम पूज्यनीय राष्ट्रीय संत शिरोमणि गाडगे बाबा महाराज जी का 67 वां महापरिनिर्वाण दिवस मोहल्ला जटपुरा शमशाबाद में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता मनीराम माथुर वरिष्ठ जिला अध्यक्ष गाडगे यूथ ब्रिगेड फर्रुखाबाद ने किया।इस दौरान संत गाडगे बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद रहे तमाम लोगों ने गाडगे बाबा के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। मनीराम मधुर ने इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहे लोगों को संबोधित करते हुए गाडगे बाबा जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा दिए गए उपदेशों को अमल करने के लिए अनुरोध किया जिसमें सबसे महत्वपूर्ण उपदेश था बच्चों को शिक्षा दिला कर शिक्षित करना। शिक्षित बनो , संगठित रहो एवं संघर्ष करे। सभी साथियों ने गाडगे बाबा जी की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं अपने अपने विचार रखें ।
इस कार्यक्रम में मौजूद श्री विश्व प्रताप सिंह मंडल मीडिया प्रभारी श्री प्रमोद कुमार दिवाकर, कोतवाल सिंह दिवाकर श्री राम शरण दिवाकर, श्री मुलायम सिंह दिवाकर श्री जितेंद्र कुमार श्री सर्वेश कुमार श्री जयराम दिवाकर श्री रामकुमार कश्यप श्री गौतम, श्री सुखबीर सिंह कठेरिया, श्री अवधेश कुमार गौतम आदि लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।
Vp Mathur