Uncategorized
गैंगस्टर एक्ट में पूर्व विधायक की सम्पत्ति जब्त
गैंगस्टर एक्ट में पूर्व विधायक की सम्पत्ति जब्त

गैंगस्टर एक्ट में पूर्व विधायक की सम्पत्ति जब्त
====================
जिला ब्यूरो मोहित यादव लव
==================
एटा। गैंगस्टर में पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव व उनके अनुज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव पुत्रगण लालाराम यादव के परिजना प्रमोद यादव पुत्र रामेश्वर सिंह यादव निवासी ग्राम अमृतपुर थाना जसरथपुर अलीगंज एटा की मौजा अलीगंज वाहर चुॅंगी की कृषि भूमि गाटा संख्या 714/1.315 हे0अन्तर्गत धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट में कुर्क कर माननीय जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल के आदेश 15/10/2022 के अनसुार जब्त की गई। जब्त की कार्यवाही कोतवाली प्रभारी प्रेम पाल सिंह ,कानूनगो रामभरोसे,लेखपाल शीशराम के साथ राजस्व टीम एव भारी बल की उपस्थित में की गई।