ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्राली खाई में पलटने से कई लोग हुए घायल एक बच्ची की हुई मौत

अमृतपुर फर्रुखाबाद 24webnews:-ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से बालिका की मौत हो जाने से कोहराम मच गया। करीब 3 दर्जन घायलों में आठ की हालत गंभीर बनी है। यह हादसा थाना अमृतपुर के ग्राम खुशहाली नगला में सायंकाल हुआ है। गांव के सदाराम के बेटे के अन्नप्राशन कार्यक्रम के लिए गांव की महिलाएं बच्चों के साथ करीब एक किलोमीटर दूर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर जा रहे थे। बताया जाता है कि ड्राइवर ने काफी तेजी से ट्रैक्टर भगाया अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली खाई में पलट गयी। हादसा होते ही चालक भाग गया ट्राली से दबकर सदाराम की 9 साल की बेटी सौम्या की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 25 लोग घायल हो गए आठ की हालत गंभीर बनी है। जिनको राजेपुर सीएचसी से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम पदम सिंह अमृतपुर राजेपुर थाना पुलिस के अलावा राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।