ग्राम समाज की जमीन पर पूर्व प्रधान के अवैध कब्जा पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
एस डी इंटर कालेज की बाउंड्री मुख्य गेट बना कर पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह यादव ने ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर कर लिया था। अवैध कबजा

कमालगंज फर्रुखाबाद 24webnews:- ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से दीवार खडी कर कब्जा किये पूर्व प्रधान द्वारा विद्यालय में सम्मिलित कर लेने की शिकायत पर तहसीलदार के आदेश पर मौके पर राजस्व कर्मियों ने पहुंचकर विद्यालय के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर गिरा दिया।
गौरतलव है। कि कमालगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत कैटहा के मजरा पाहला के पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह यादव एसडी इंटर कॉलेज प्रबंधक कश्मीर सिंह का अवैध कब्जा राजस्व कर्मियों की देखरेख में जेसीबी से ध्वस्त किया गया।* पूर्व प्रधान द्रारा संचालित एस डी इंटर कॉलेज का गेट चक रोड पर होने की शिकायत ग्राम कतरौली पट्टी निवासी ठाकुर वीरेन्द्र सिंह ने तहसीलदार कोर्ट में की थी। जिसकी जांच लेखपालों द्वारा करायी गई। जांच पड़ताल के दौरान अवैध निर्माण का साक्ष्य मिलने पर राजस्व कर्मियों द्वारा की गई जांच रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर तहसीलदार न्यायालय ने अवैध कब्जे को हटवाने का आदेश दिया। बुधवार को राजस्व निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह अपने साथ क्षेत्रीय लेखपालों व अन्य कर्मियों के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। लगभग अवैध 50 मीटर वाउन्ड्री व विद्यालय के गेट को ध्वस्त कर चक रोड खुलवा दिया गया। मौके पर विद्यालय के प्रबंधक कश्मीर सिंह व पूर्व प्रधान नरेन्द्र मौजूद रहे। राजस्व निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह के साथ लेखपाल अजय सिंह, प्रदीप माथुर, धीरेन्द्र सिंह, अजीत आदि राजस्व कर्मी भी मौजूद रहे।