घने कोहरे के चलते चोर हुए सक्रिय कई घरों में घुसे एक घर में किए हाथ साफ। पुलिस नहीं लगा पा रही चोरों पर अंकुश

नवाबगंज फर्रुखाबाद 24webnews:- घने कोहरे के चलते चोर हुए सक्रिय कई घरों में घुसे एक घर में किए हाथ साफ। पुलिस नहीं लगा पा रही चोरों पर अंकुश।
नवाबगंज थाना के अंतर्गत हुसैनपुर गांव में चोरों ने सुनील शर्मा के घर को निशाना बनाया जेवर जेवर व नगदी चुरा ले गए सुनील शर्मा की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया कि मैं और मेरे बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे रात करीब 2:00 से 3:00 बजे के करीब चोर घर में घुसे मेरे कमरे की कुंडली बाहर से लगा दी तथा दूसरे कमरे में घुसकर दो बक्सा खोलें एक बक्सा का सामान साथ ले गए तथा दूसरे कमरे का सामान बिखेर कर डाल दिया ।जिसमें सामान 2 जोड़ी पायल, सोने के झाले, सोने की 2 की नथनी, एक अंगूठी, व ₹60000 की नगदी चुरा ले गए लक्ष्मी ने बताया कि लगभग ₹300000 की चोरी की घटना को दिया अंजाम। वहीं अन्य घरों में चोरों में घुसने का प्रयास किया लेकिन लोगों के जागने पर मौके से भाग गए ग्रामीणों की सूचना पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटने की जानकारी ली व पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
पंकज