घर से गायब युवक का शव रामगंगा में उतराता मिला

अमृतपुर फर्रुखाबाद 24webnews:- घर से गायब युवक का शव रामगंगा में उतराता मिला। जिससे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के ग्राम अल्हादादपुर भटौली निवासी 23 वर्षीय विपिन कुमार उर्फ रिंकू पुत्र अनिल कुमार दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। वह 11 मई को एक विवाह समारोह में शामिल होनें के लिए गाँव आया था। बीते दिन लगभग 2:30 बजे वह घर से चला गया| जिसके बाद शाम तक घर नही लौटा तो परिजनों नें तलाश शुरू की| लेकिन उसके बाद भी उसका कोई सुराग नही लगा। देर शाम विपिन के पिता अनिल कुमार नें थानें में तहरीर दी। शनिवार को सुबह 7 बजे उसका शव रामगंगा में तैरता मिला। सूचना मिलने पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव मौके पर आ गये। उन्होंने पांचाल घाट से गोताखोर बुलाकर शव को बाहर निकाला। पिता अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि गाँव के ही कुछ लोगों ने विपिन को शराब पिलाकर रामगंगा में धक्का दे दिया । वहीं पास की ही एक झोपडी के निकट उसके कपड़े व मोबाइल मिला। पिता अनिल कुमार अमृतपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी । थानाध्यक्ष सुरजीत यादव ने बताया कि तहरीर मिल गयी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।