घायल को पहले अस्पताल पहुंचाएं बाद में वीडियो बनाएं: टीएसआई अरशद
घायल को पहले अस्पताल पहुंचाएं बाद में वीडियो बनाएं: टीएसआई अरशद गुरसहायगंज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन पर यातायात जागरूकता महा के दूसरे दिन यातायात पुलिस चप्पा चप्पा पर सक्रिय नजर दिखाई दे रही है। इसी क्रम में गुरसहायगंज में तैनात यातायात टी एस आई अरशद अली ने वहान चालकों को एकत्रित कर यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि देश के हर व्यक्ति की जान अनमोल है। इसलिए सड़क पर चलते समय नियमों का पालन करना हर एक चालक का दायित्व है। जब आप सड़क पर नियमों के आधार पर चलेंगे तो स्वयं अपनी और सवारी की जान सुरक्षित रख पाएंगे। यदि इसी बीच अगर कोई सड़क दुर्घटना में आपको घायल अवस्था में मिल रहा है। तो उसको पहले अस्पताल पहुंचाएं ना की फोटो खींचे। अधिकतर देखने को मिलता है कि सड़क पर घायल की फोटो बनाने के लिए भीड़ इकट्ठी रहती है लेकिन कोई भी घायल को अस्पताल नहीं पहुंचता तो इसलिए फोटो खींचने से बचें और घायल को अस्पताल ले जाने में मदद करें ऐसा करने पर प्रशासन की ओर से उसे व्यक्ति को प्रशंसा पत्र और पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ नगर के मुख्य चौराहो से लेकर तिराहे पर टी एस आई द्वारा जागरूकता बैनर भी लगवाए गए। इस मौके पर आरक्षी यातायात संदीप कुमार ने भी मौजूद रहे।
पंकज कनौजिया
Post Comment