फ़र्रूख़ाबाद
चाचा भतीजे को दबंगों ने मारपीट कर किया घायल

कंपिल फर्रुखाबाद24webnews :- कंपिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ध्रुव सिंह वाह ध्रुव सिंह के चाचा इंद्रपाल को दबंगों ने मारपीट कर किया घायल।
जानकारी के अनुसार द्रव सिंह अपने चाचा के साथ बैठक में सो रहे थे तभी गांव के ही दबंग लोग बैठक में घुस आए और मारपीट करने लगे तथा धर्म सिंह ने बताया गांव के तीन चार लोग हैं लाठी डंडों व टकोरा एक बार किया जिससे मैं मेरे चाचा घायल हो गए ऐसे तो कंपिल ने बताया की तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।