Uncategorized
चोरों के हौसले बुलंद घर की दीवार काट कर ले गए दो भैंस
चोरों के हौसले बुलंद घर की दीवार काट कर ले गए दो भैंस

चोरों के हौसले बुलन्द
घर की दीवाल काटकर ले गये दो भैंस
====================
जिला ब्यूरो मोहित यादव लव
एटा। कोतवाली देहात एटा के अन्तर्गत लिपटन चैकी क्षेत्र में पीएसी बटालियन के ठीक सामने मारहरा रोड से कमल सिंह पुत्र रामस्वरूप की अज्ञात चोरों ने दीवाल काटकर विगत रात्रि को दो भैसे चोरी कर ले गये।जनपद एटा में पिछले कई दिनों से चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। हालांकि जनपद पुलिस ने बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में कई बडी चोरी की घटनाओं का समय रहते खुलासा कर वाह वाही भी लूटी है। फिर भी चोरों के हौसले बुलन्द है।