चौकी इंचार्ज की मनमानी? धमका रहे पीड़ित को, कहा चोरों को पकड़ने का मेरे पास ठेका है क्या
चौकी इंचार्ज धमका रहे पीड़ित को?
कह रहे हैं कि चोरों को पकड़ने का हमारे पास ठेका है क्या.
मामला जनपद कासगंज के थाना पटियाली के चौकी दरियागंज का है। यह एक ऐसी चौकी है जिसमें तैनात इंचार्ज अमरेश सिंह ने वर्दी अपराधियों को बढ़ावा देने के लिए पहनी है. ना कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए, उनका कहना है कि चोरों को पकड़ने का हमने ठेका ले रखा है क्या।
पीड़ित बालक राम माथुर धोबी मझोला निवासी की समरसेबल दिनांक 25/0 7/ 2022 की रात 100 फीट की गहराई से चोरी की गई थी. बोरिंग में पत्थर आदि डालकर भी नष्ट कर दिया गया था. जिसके न्याय के लिए पीड़ित चौकी के चक्कर काट काट के थक गया तब पीड़ित ने एसएचओ पटियाली से न्याय की गुहार लगाई लेकिन चौकी इंचार्ज अपनी मनमानी कर अपराधियों को बचाने की पहल कर रहे हैं. उल्टा पीड़ित को ही धमका रहे हैं कि तुमने नाम दर्ज क्यों रिपोर्ट की, क्या तुमने उनको समरसेबल निकालते देखा है। कैसे कह सकते हो कि इन्हीं लोगों ने ही तुम्हारी समर चोरी की है. यह कहना है दरिया गंज चौकी प्रभारी अमरेश सिंह का ।