छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने पर प्रधान पति और परिजनों पर मुक़दम्मा दर्ज
छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने पर प्रधान पति और परिजनों पर मुक़दम्मा दर्ज

*छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने पर प्रधान पति और परिजनों पर मुक़दम्मा दर्ज।*
====================
*जिला ब्यूरो मोहित यादव*
================
एटा-थाना जैथरा अंतर्गत ग्राम खबा निवासिनी रजनी सिंह पुत्री लोकपाल सिंह ने थाने पर लिखित तहरीर देते हुए,ग्राम प्रधान पति अतुल कुमार पुत्र राजपूत,राजपूत पुत्र नामालूम,मुनीश,ऋषिकेश के ऊपर छेड़खानी अश्लील हरकतें मारपीट कर जान से पूरे परिवार को मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।मामले की गम्भीरता को समझते हुए,जैथरा कोतवाल के निर्देश पर अतुल उनके परिजनों पर आईपीसी की धारा 354,323,504,506 के अंतर्गत मुक़दम्मा दर्जकर तहकीकात आरम्भ कर दी है।रजनी सिंह का कहना है, कि वह खबा पंचायत पर पंचायत सहायिका के पद पर तैनात है,वहाँ प्रधान कुसुमलता पत्नी अतुल कुमार पदासीन हैं, परन्तु वह पंचायत भवन कभी नहीं आती,सारा कामकाज उनके पति अतुल ही देखते हैं।अतुल मुझ पर बुरी नजर रखता है, और अक्सर मौका पाते ही छेड़छाड़ करते हुए,अश्लील हरकतें करता है, इसका परिवार काफी झगड़ालू प्रवृत्ति का है,उन्होंने पंचायत सचिवालय में मीटिंग के दरम्यान मुझसे अश्लीलता करते हुए अभद्रता की इसका विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट कर दी मौके पर पहुंचे मेरे पिता के सीने पर जान से मारने की नीयत से तमन्चा रख दिया, मौके पर मौजूद लोगों ने मेरे पिता को न बचाया होता तो वह उन्हें जान से मार देता।वह हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी देता हुआ वहाँ से भाग गया।इस मामले की सूचना पूर्व में भी मैं उच्चाधिकारियों को दे चुकी हूँ।