जलकल कर्मियों का सरकार से आरपार का एलान, बेमियादी भूख हड़ताल शुरू
Jalkal workers announced a cross with the government, indefinite hunger strike started

22 नवंबर 21
मुरादााबाद : जलकल कर्मचारी यूनियन की मुरादाबाद ईकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर जलकल विभाग के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान कर्मचारी एकता जिंदाबाद, हमारी मांगे पूरी करो के नारे से दफ्तर परिसर गूंजता रहा।
मांगों को अनदेखा कर रही सरकार
यूनियन अध्यक्ष कामरेड विजयपाल ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की जायज मागों को अननुसुना कर रही है। कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। एसीपी व ग्रज्युटी व पेंशन की मांग वर्षों पुरानी है जिसपर सरकार कतई ध्यान नहीं दे रही है। विभाग इन समस्याओं को का समाधान पहले से करता आंदोलन करने की नौबत नहीं आती। उन्होंने एलान किया कि भूखहड़ताल बेमियादी है और मांगें माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।
कर्मचारियों के परिवार भूख हड़ताल पर
भूख हड़ताल के पहले दिन चंदरपाल के ेपरिवार से अकी, पुत्री रीता तथा स्व. मोहन लाल के परिवार के आनंद बैठे हैं। संचालन मुकेश कुमार ने किया। आंदोलन में आनंद कुमार, रामबहादुर, दिनेश कुमार, नरेश, मदन, रीता, मुन्ना लाल मिश्रा, रामौतार सैनी, हरनाम, अमर, रणधीर तिवारी, हरनाम सिंह, मोहबनलाल आििद शामिल रहे।