जिलाधिकारी के आदेश की दुकानदार खुले आम उड़ा रहे धज्जियां।प्रशासन मौन
फर्रुखाबाद नगर पंचायत नवाबगंज मे मंगलवार का दिन सप्ताहिक बाजार बंदी का है, लेकिन नगर में साप्ताहिक बाजार बंदी का पालन नहीं किया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कई बार मुनादी करवाकर बाजार बंदी करने के लिए दुकानदारों से सहयोग की अपील की लेकिन दुकानदारों ने सहयोग नही किया।बाजार अन्य दिनों की तरह ही खुला रहता है। दुकानों में काम करने वाले श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलता और व्यापारियों को भी दिक्कतें होती हैं। व्यापारियों ने एसडीएम से साप्ताहिक बंदी का पालन कराने की मांग की है।
जिलाधिकारी ने जिले के सभी कस्बों के लिए साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित किए हैं।मंगलवार कों नवाबगंज में साप्ताहिक बाजार बंदी का दिन हैं। कुछ दिनों तक साप्ताहिक बंदी का पालन हुआ, लेकिन अब दुकानदार साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं कर रहे हैं। बाजार अन्य दिनों तरह ही खोला जा रहा है। श्रमिकों को अवकाश न मिलने से उन्हें परेशानी होती हैं। वहीं, प्रतिस्पार्धा के चलते व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बंद नहीं करते हैं, जिससे उन्हें बाहर से माल मंगाने एवं उधारी की उगाही करने सहित अन्य कार्यों के लिए समय नहीं मिल पाता है, जिससे दिक्कतें होती हैं। व्यापारियों का कहना है कि साप्ताहिक बंदी का पालन हो। शासन प्रशासन आदेश तो करता है पता नहीं क्यों , आदेशों का पालन करवाने में लाचार , अशमार्थ क्यो दिखता है। क्या आदेश केवल दिखावे के लिए किए जाते है। मेरा आलाधिकारियों से अनुरोध है। जो शासन प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करता है उन पर तत्काल कार्यवाही की जाए।
Post Comment