ब्रेकिंग न्यूज़ ब्लाक शमशाबाद विकास खंड अधिकारी शमशाबाद के द्वारा जांच में फर्जी आवास पाये जाने के बाद भी विकासखंड अधिकारी ने जारी की अपात्रों को दूसरी किस्त ।
ब्रेकिंग न्यूज़ ब्लाक शमशाबाद विकास खंड अधिकारी शमशाबाद के द्वारा जांच में फर्जी आवास पाये जाने के बाद भी विकासखंड अधिकारी ने जारी की अपात्रों को दूसरी किस्त ग्राम पंचायत कांधे मई ब्लाक शमशाबाद जनपद फर्रुखाबाद के प्रधान पति रिंकू उर्फशेर सिंह द्वारा आवास में काफी लंबा घोटाला किया गया था जिसकी जांच विकास खंड अधिकारी शमशाबाद द्वारा की गई थी जिसमें काफी आवास अपात्रों के पाए गए थे आवास अपात्रों के पाए जाने के बाद भी विकासखंड अधिकारी द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है जब कि विकासखंड अधिकारी का वर्जन लिया गया था तो विकासखंड अधिकारी ने कहा था की बहुत जल्द रिकवरी की जाएगी लेकिन अभी तक कोई रिकवरी नहीं की गई रिकवरी करने की बजाय अपात्रों को दूसरी किस्त भी डाल दी गई जिससे साफ जाहिर होता है विकासखंड अधिकारी की मिली भगत से शमशाबाद की काफी ग्राम पंचायतो में बहुत लंबा घोटाला चल रहा है वहीं पर पंचायत भवन में भी प्रधान पति द्वारा ट्रैक्टर जानवर और सामान रखवाया जा रहा है जिसमें पंचायत भवन पर भी प्रधान पति द्वारा कब्जा कराये जाने की नियत मालूम पड़ती है कुछ समय पहले प्रधान पति ग्राम पंचायत कांधे मई में एक नाला बनवाया था जिसमें सेम ईंट और घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था जिसमें नाला बनने के बाद ही उखड़ने भी लगा था इस तरह प्रधान पति द्वारा विकास कार्य में घटिया सामग्री और सेम ईंट का भी प्रयोग किया जा रहा है इस तरह ग्राम प्रधान आरती देवी प्रधान पति रिंकू ऊर्फ शेर सिंह द्वारा आवास घोटाले की पोल खुलने के बाद भी अपनी आदत से वाज नहीं आ रहे हैं उसके बाद भी विकास कार्य में घटिया सामग्री और सेम ईंट का भी प्रयोग किया जा रहा है जब आवास में इतना लंबा घोटाला किया जा सकता है इसी तरह शौचालय घोटाला भी किया गया होगा प्रधान पति द्वारा काफी लंबे घोटाले किए जा रहे हैं जो 2015 से अभी तक ग्राम प्रधान आरती देवी प्रधान पति बने चले आ रहे हैं लेकिन जनता को विकास कार्य नहीं मिल रहा है आवास अगर दिए भी जा रहे हैं तो उन लोगों का आवास दिए जा रहे हैं जो लोग आवास के पात्र नहीं है अपात्रों को आवास वितरण किये जा रहे हैं पात्रों को आवास नहीं मिल रहे हैं और विकास कार्य में भी काफी लंबे घोटाले किए जा रहे हैं गुप्त सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली है विकासखंड अधिकारी शमशाबाद काफी चर्चित हैं और काफी चर्चाओं में रहते हैं प्रधान के घोटाले खुलने के बाद भी विकास खंड अधिकारी एक्शन नहीं ले रहे हैं जिला संवाददाता द्वारा जब विकास अधिकारी शमशाबाद का वर्जन लिया गया तो उन्होंने बताया कि नोटिस जारी कर दिए गए है विकासखंड अधिकारी शमशाबाद ने अपात्रों के नाम नोटिस जारी किए हैं नोटिस जारी होने के बाद भी अभी तक कोई रिकवरी नहीं की गई है और ना ही अपात्रों ने रिकवरी का पैसा अभी तक जमा नही किया है अपात्रों से पैसा वसूलने की बजाय विकासखंड अधिकारी शमशाबाद द्वारा दूसरी किस्त का भी भुगतान कर दिया गया जिसमें प्रधान आरती देवी प्रधान पति रिंकू उर्फ शेर सिंह काफी लंबे घोटाले में बहुत काफी चर्चित चले आ रहे हैं जिन पर अधिकारी कार्रवाई करने से घबरा रहे हैं अपात्रों को आवास प्रधान पति द्वारा आबंटित किए गए थे जिसमें प्रधान पति पर भी कार्रवाई होनी चाहिए थी लेकिन प्रधान पति शेर सिंह उर्फ रिंकू पर कोई कार्रवाई नहीं की गई
अनिल मिश्रा kampil

Post Comment