जान से मारने की नीयत से किया फायर प्राथमिकी दर्ज
जिला ब्यूरो

एटा /थाना अलीगंज के मोहल्ला राम प्रसाद चौधरी निवासी राकेश वर्मा पुत्र छोटेलाल ने बताया कि मैं अपने घर से सराय अड्डे पर जा रहा था तभी रास्ते में बाईपास से एक तेजी से गाड़ी अमरोली रोड से आ रही थी जिसने मेरी बाइक में टक्कर मार दी जिससे मेरी बाइक गाड़ी में फस गई और मेरे गंभीर चोटे आई बड़ी मुश्किल से मैं उठा तो मैंने विरोध किया गाड़ी सवार लोग गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गई जिसमें से एक लड़के ने मेरे ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया और मैं बाल बाल बच गया गाड़ी में सवार एक व्यक्ति को मैंने पहचान लिया यह महाजन पुत्र विनोद महाजन निवासी कायमगंज के साथ दो अज्ञात व्यक्तियों को नहीं पहचानता था हमलावर हमला करके वहां से गाड़ी को छोड़कर के फरार हो गए
थाना प्रभारी अरुण पवार द्वारा बताया गया कि प्राथमिकी दर्ज की गई आरोपियों की तलाश जारी है
Post Comment