जुआ और सट्टे की खबर बताना पत्रकार को पड़ा भारी
जुआ और सट्टे की खबर बताना पत्रकार को पड़ा भारी

*जुआ और सट्टे की खबर बताना पत्रकार को पड़ा भारी*
=====================
*झांसी थाना के अंतर्गत ओरछा गेट चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज संदीप वर्मा के पत्रकार के लिए बिगड़े बोल*
======================
झांसी /मामला झांसी ओरछा गेट चौकी के अंतर्गत का है जहां पर चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से जुआ बड़े ऊंचे स्तर से चल रहा था जिसकी सूचना पत्रकार द्वारा कोतवाली इंचार्ज तुलसीराम पांडे को पत्रकार द्वारा बताई गई कोतवाली इंचार्ज ने सूचना पर जुआ खेलने वाले व्यक्तियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया जब इसकी जानकारी चौकी इंचार्ज संदीप वर्मा को हुई तो संदीप वर्मा ने पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और कहा कि चौकी का ताला खुला है डंडे में तेल लगा है किसी न किसी मुकदमे में फंसा कर के तुमको छठी का दूध याद दिला दूंगा यही नहीं मामला रुका संदीप कुमार वर्मा ने पत्रकार से अभद्र भाषा की जिसकी जानकारी पत्रकार रोशन खान ने अपने मीडिया बंधुओं को बताया
सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार वर्मा अपने चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ₹3000 लेकर के जुआ बड़े ऊंचे पैमाने पर करवाते हैं जिसकी जानकारी मीडिया तक पहुंच गई थी मीडिया तक जानकारी पहुंचने के बाद ही रोशन खान खबर की सत्यता को जानने के लिए पहुंचे थे तो वहां पर वास्तविक रुप से ऊंचे पैमाने पर जुआ हो रहा था सूत्रों ने बताया कि संदीप वर्मा ₹3000 लेकर के प्रतिदिन जुआ करवाते हैं इसलिए यह आंख मिचौली का कार्य बंद नहीं हो सकता सरकार के मुखिया माफियाओं को धूल में मिलाने की बात कर रहे हैं वहीं पर पुलिस प्रशासन झांसी के ओरछा गेट चौकी इंचार्ज संदीप बर्मा सभी नियम और कानून ताक पर रखकर की चांदी बटोरने में लगे हुए हैं सूवे की सरकार भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए हर संभव दिन-रात कार्य कर रही है लेकिन अधिकारी आदेशों को दरकिनार करते हुए अपनी जेब ऊंची करने में लगे हुए जुए में लिप्त संदीप वर्मा ने पत्रकार को झूठे मुकदमे में फसाने की बात कह डाली जिसकी जानकारी पत्रकार रोशन खान द्वारा कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडे को अवगत करा दी गई है लेकिन देखना यह है की ऐसे चौकी इंचार्ज के खिलाफ प्रशासन क्या कार्रवाई अमल में लाता हैं