जुआ खेलते आठ अभियुक्त गिरफ्तार
जिला ब्यूरो

एटा अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दीपावली पर्व के दौरान राई रोड स्थित सोमवार जुआ खेलते आठ जुआरीयों को अलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मुकेश कुमार की आढत के सामने जुआरियों द्वारा जुआ खेला जा रहा था मिली सूचना के आधार पर अलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आठ जुआरी को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ लिया सभी लोग ताश पत्तों से हार जीत की बाजी लगा रहे थे जुआ खेलते हुए मौके पर पकड़े गए आरोपी वीरपाल पुत्र राजाराम निवासी मो0 राधाकिशन कस्बा व थाना अलीगंज जिला एटा प्रवेश पुत्र रामस्वरूप निवासी मो0 राधाकिशन कस्बा व थाना अलीगंज जिला एटा सनी पुत्र राकेश निवासी मो0 राधाकिशन कस्बा व थाना अलीगंज जिला एटा रविन्द्र पुत्र रामकिशोर निवासी मो0 राधाकिशन कस्बा व थाना अलीगंज जिला एटा सुभाष पुत्र रामकिशोर निवासी मो0 राधाकिशन कस्बा व थाना अलीगंज जिला एटा नित्यानन्द पुत्र किशनपाल निवासी मो0 राधाकिशन कस्बा व थाना अलीगंज जिला एटा कमलेश पुत्र किशन निवासी मो0 राधाकिशन कस्बा व थाना अलीगंज जिला एटा आशीष पुत्र गंगाचरण निवासी सराय थाना मेरापुर जनपद फर्रूखाबाद आदि को अलीगंज पुलिस ने जुआ खेलते हुए रंगे हाथों दबोच लिया इन जुआरीयों के पास से अलीगंज पुलिस को 52 ताश पत्ता व16095 की नगदी बरामद हुई है थाना अलीगंज पुलिस ने आठ जुआरीयों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है
Post Comment