एटा
जैथरा पुलिस द्वारा गैर इरादतान हत्या (छत पर सूख रहे पटाखों से झुलस कर एक बालक की मृत्यु हो जाने) की घटना में वांछित चल रहे 02 थानाअभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

एटा24webnews:–जैथरा पुलिस द्वारा गैर इरादतान हत्या (छत पर सूख रहे पटाखों से झुलस कर एक बालक की मृत्यु हो जाने) की घटना में वांछित चल रहे 02 थानाअभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा गैर इरादतान हत्या (छत पर सूख रहे पटाखों से झुलस कर एक बालक की मृत्यु हो जाने) की घटना में थाना जैथरा पर पंजीकृत मुअस–372/2022 धारा 304, भादवि व 5/9बी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में वांछित चल रहे 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।