जैथरा पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत जैथरा का सुबह दिल का दौरा पढने से हुआ निधन

एटा24webnews:- जैथरा पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत जैथरा विनोद कुमार गुप्ता का सुबह दिल का दौरा पढने से निधन हो गया निधन की खबर मिलते ही कस्बा जैथरा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। जिससे आज पूरा बाजार बंद रहा, शोक में डूबे परिवारी जनों को ढाढस वधाने और संवेदना व्यक्त करने के लिए सैकड़ों नगरवासी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग उनके आवास पर पहुंचे। समाजवादी पार्टी ने जैथरा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए वर्ष 2006 में नगर पंचायत चुनाव में ने अपना प्रत्याशी बनाया था जिससे उन्होंने जीत हासिल की थी जो वर्ष 2006 से 2011 तक नगर पंचायत के चेयरमैन रहे थे। जो गरीबों की हमेशा मदद किया करते थे। छोटे बड़े- लोगों के विवादों को आपस में सुलझा दिया करते थे जिससे नगर व आसपास के क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। उनके निधन से क्षेत्र की जनता शोक में डूबी हुई है ।