झकरई गांव की छात्रा हत्याकांड मे पुलिस के हाथ खाली, एक महीने से जांच जारी।
एटा अलीगंज छात्रा हत्याकांड के खुलासे में जुटी पुलिस की जांच स्कूल पर आकर टिक गई। कहीं न कहीं स्कूल से भी कोई न कोई कनेक्शन घटना से जुड़ा हो सकता है, जिसके बाद रविवार को पुलिस अधिकारी छात्रा के गांव पहुंच और स्कूल में जाकर कई घंटों तक रूके। चर्चा है कि पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी, अलीगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना को सीन को दोहराया है। पुलिस ने तरह से सीन को दोहराया और संभावना जताई है कि इस तरह से घटना हो सकती है। पुलिस ने पूरी जांच के दौरान एक युवक को भी हिरासत में लिया है जिससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कि नतीजे तक पहुंचती है यह तो समय ही बताएंगा।
फिलहाल को घटना के 27 दिन बीत गए है अलीगंज पुलिस से लेकर एसआईटी, अन्य टीमें खुलासा करने में विफल रही है। बता दें कि 21 अगस्त को एक गांव निवासी छात्रा स्कूल गई थी। स्कूल से न लौटने पर घरवालों ने तलाश किया। तलाश के दौरान बेटी का शव खेत में पड़ा मिला था।
पिता ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद राजनैतिक संगठन ने गांव पहुंचकर खुलासा की मांग की थी। खुलासे को लेकर पुलिस ने पूरा जान झोंक दी है।
सुधांशु शेखर co City अलीगंज
गांव में पुलिस टीमें पहुंची थी और घटना से संबंधित सबूत की तलाश की थी साथ ही सीन को भी दोहराया गया था। सही और जल्द खुलासे को लेकर टीमें काफी मेहनत कर रही है उम्मीद है कि जल्द ही खुलासा हो सकता है।
पत्रकार अलीगंज
प्रवीन बौद्ध
Post Comment