टमाटर के बाद प्याज ने निकाले आंसू, बिगड़ा रसोई का बजट
जिले की मुख्य थोक सब्जी मंडी में जिसमें प्याज की आवक पूरी तरह बंद है।
थोक व्यापारी बोले ऑफ सीजन में एटा की मंडी में नासिक से प्याज आती है। पिछले चार दिन से मंड़ी में प्याज नहीं आई है। मंडी में प्याज न आने से रेट भी आसामन छू रहे है। शनिवार को मुख्य सब्जी मंडी में प्याज का थोक रेट 4400 रुपये से 5100 रुपये कुंतल तक रहा है। नासिक और हैदराबाद से कुछ दिनों और प्याज नहीं आई तो यह भाव सौ रुपये किलो तक पहुंच सकते है।कल्लू मियां, सब्जी आढ़ती एटा- नासिक में भारी बारिश के कारण प्याज उत्पादन को काफी नुकसान हुआ है। वहीं बारिश के कारण ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी चौपट पड़ी है, जिससे मंडी में कई दिनों से प्याज नहीं आ रही है। इस कारण प्याज के भाव बढ़ गए हैं। व्यापारियों पर प्याज का स्टॉक है, वे महंगे भाव में बेच रहे हैं।सीवू, सब्जी आढ़ती, मुख्य सब्जी मंडी एटा।

Post Comment