टीएमयू में आर्थो विभाग की पीजीआईसीएल : हड्डी की नस-नस पर बात करेंगे विशेषज्ञ
02 दिसंबर 21, मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट आफ आथोर्पेडिक्स की ओर से दो दिनी उत्तर प्रदेश आर्थोपोटिक एसोसिएशन की पीजीआईसीएल हो रही है। चार दिसंबर से शुरू होने वाले दो दिनी इस प्रोग्राम का शुभारम्भ टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन करेंगे। स्टेट लेवल इस प्रोग्राम में यूपीओए के अध्यक्ष डॉ. संजय धवन, यूपीओए के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार और यूपीओए के सचिव डॉ. अनूप अग्रवाल की उल्लेखनीय मौजूदगी रहेगी। यूपीओए पीजीआईसीएल में यूपी के दो दर्जन से अधिक नामचीन आॅथोर्पेडिसियन्स अपने व्याख्यान देंगे। दो दिनी यह प्रोग्राम 13 सत्रों में होगा। आॅर्थो के ये विद्वान बोन कैंसर, बोन टीबी, नी इंजरी, कुहनी का टेढ़ापन, नर्व इंजरी, बच्चों की पैदाइशी अपंगता, कूल्हे का फ्रेक्चर, हड्डियों का आपरेशन, हड्डी में होने वाले इंफेक्शन जैसे सब्जेक्ट्स पर न केवल अपने अनुभव बताएंगे, बल्कि पीजी स्टुडेंट्स के केस प्रेजेंटेशन पर अपनी महत्वपूर्ण राय भी देंगे। यूपीओए पीजीआईसीएल की अध्यक्षता आॅगेर्नाइजिंग चेयरपर्सन एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अजय पंत करेंगे।
जुटेंगे देशभर के हड्डी विशेषज्ञ
यूपीओए पीजीआईसीएल के आगेर्नाइजिंग सेक्रेटरी एवं आथोर्पेडिक्स के एचओडी डॉ. अमित सर्राफ ने बताया, फर्स्ट डे टीएमयू के आडी में प्रात: 08 बजे मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के संग कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। बोन कैंसर पर एलएलआरएम के आर्थो हेड डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक, बोन कैंसर के रेडियोलॉजिकल डायग्नोसिस पर टीएमयू रेडियोलॉजी के एचओडी डॉ. सतीश पाठक, जटिल बोन कैंसर पर केजीएमसी के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. एन. हुदा, रीढ़ की हड्डी के परीक्षण पर एक्स हेड डिपार्टमेंट आफ आथोर्पेडिक्स सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ के डॉ. ए. एस. दुबे, अपोर्च टू केस आॅफ स्पाइन पर असिस्टेंट प्रोफेसर एपेक्स ट्रामा सेंटर एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ के डॉ. कुमार केशव, अपोर्च टू ए केस आफ अडोलेसेंस स्कोलियोसिस पर एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट आॅफ आॅथोर्पेडिक्स केजीएमयू के डॉ. शाह वली उल्लाह, घुटने की चोटों पर प्रोफेसर डिपार्टमेंट आॅफ आॅथोर्पेडिक्स केजीएमयू के डॉ. आशीष कुमार, कोहनी के टेढापन पर एलएलआरएम के आॅर्थो हेड डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक, कोहनी के अकड़न पर प्रोफेसर एंड हेड आफ आथोर्पेडिक्स संतोष मेडिकल कॉलेज गाजियाबाद के डॉ. अमित द्विवेदी, नर्व इंजरी अपर लिंब पर प्रोफेसर आफ आॅथोर्पेडिक्स जेएन मेंडिकल कॉलेज एएमयू, अलीगढ़ के डॉ. मजहर अब्बास, नर्व इंजरी लोअर लिंब पर प्रोफेसर एंड हेड आफ डिपार्टमेंट आथोर्पेडिक्स सुभारती मेडिकल कॉलेज, मेरठ के डॉ. परवेज अहमद, नसों में चोटों के ट्रीटमेंट पर प्रोफेसर आफ आथोर्पेडिक्स जेएन मेंडिकल कॉलेज एएमयू, अलीगढ़ के डॉ. मजहर अब्बास, पैरों के टेढे़पन पर प्रोफेसर एंड हेड आफ डिपार्टमेंट आथोर्पेडिक्स गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, फिरोजाबाद के डॉ. विपुल अग्रवाल, कूल्हे की हड्डी का फ्रेक्चर पर असिस्टेंट प्रोफेसर एपेक्स ट्रामा सेंटर एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ के डॉ. कुमार केशव, कूल्हे का परीक्षण पर हेड आफ डिपार्टमेंट आथोर्पेडिक्स एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा के डॉ. सी. पी. पाल, बायोमेकेनिक्स आफ हिप पर एडिशनल प्रोफेसर केजीएमसी के डॉ. एन. हुदा, आस्टेओटोमी अराउंड हिप पर प्रोफेसर एंड हेड आफ डिपार्टमेंट आथोर्पेडिक्स गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, फिरोजाबाद के डॉ. विपुल अग्रवाल व्याख्यान देंगे।
स्पेशलिस्ट व छात्रों में होगा संवाद
दूसरे दिन हड्डी के इंफेक्शन पर हेड आफ डिपार्टमेंट आथोर्पेडिक्स एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के डॉ. सी. पी. पाल, इंफेक्टिड नॉन यूनियन पर प्रोफेसर हेड आॅफ डिपार्टमेंट आथोर्पेडिक्स श्री राममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल कॉलेज, बरेली डॉ. संजीव गुप्ता, रिसेंट एडवांसेज इन प्रोइस्थेटिक ज्वाइंट इंफेक्शन पर प्रोफेसर हेड आॅफ डिपार्टमेंट आथोर्पेडिक्स एसएचकेएम गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज नूह हरियाणा के डॉ. सिद्धार्थ गोयल, एक्स-रे, सीटी स्कैन पर प्रोफेसर डिपार्टमेंट आॅफ रेडियोलॉजी टीएमयू के डॉ. अंकुर मल्होत्रा, एमआरआई एंड पेटस्कैन पर प्रोफेसर डिपार्टमेंट आॅफ रेडियोलॉजी डॉ. राजू रस्तौगी, घुटने का परीक्षण पर प्रोफेसर एंड चेयरमेन आफ डिपार्टमेंट आॅथोर्पेडिक्स जेएन मेडिकल कॉलेज एएमयू अलीगढ के डॉ. अमीर बिन सामिर, बायोमेकेनिक्स आॅफ नी ज्वाइंट पर प्रोफेसर एंड हेड आफ डिपार्टमेंट आथोर्पेडिक्स हमदर्द इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइसेज एंड रिसर्च हमदर्द नगर देहली के डॉ. संजीव कुमार, अपोर्च टू एंग्यूलर डिफॉर्मेटिज नी ज्वाइंट पर प्रोफेसर एंड हेड आफ डिपार्टमेंट आथोर्पेडिक्स गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, फिरोजाबाद के डॉ. विपुल अग्रवाल, आर्थोसिस एंड पोस्थॉसिस पर प्रोफेसर हेड आफ डिपार्टमेंट आथोर्पेडिक्स एसएचकेएम गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, नूह हरियाणा के डॉ. सिद्धार्थ गोयल, एडवांसेज इंन ट्रामा इंस्ट्रुमेंट्स इंप्लांट पर एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट आफ आथोर्पेडिक्स आरएमएल लखनऊ के डॉ. विनीत कुमार अपना व्याख्यान देंगे। टीएमयू आथोर्पेडिक्स के पीजी छात्रों डॉ. एजाज अहमद गनी, डॉ. आजम, डॉ. आदित्य ने बताया, टीएमयू समेत यूपी के चार दर्जन से अधिक पीजी स्टुडेंट्स और नामचीन आथोर्पेडिसियन्स के बीच संवाद भी होगा।