टीएमयू में फ्रेशर्स पार्टी : मस्ती भरी शाम में सिद्धांत मिस्टर तो भूमि बनी मिस फ्रेशर्स
Freshers Party at TMU: In a fun-filled evening, Siddhant Mr. To Bhumi became Miss Freshers

07 दिसंबर 21, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी आफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस की ओर से बीएससी आनर्स कंप्यूटर साइंस की फ्रेशर्स पार्टी अर्णिमा 2021 में सिद्धांत नेगी को मिस्टर तो भूमि जैन को मिस फ्रेशर चुना गया। इन छात्र-छात्राओं की मेधा चार राउण्ड में परखी गयी। मिस्टर सनशाइन का खिताब बीएससी आॅनर्स कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के मधुकान्त यादव और मिस सनशाइन का खिताब सौम्या वर्मा ने जीता। प्रथम वर्ष की गरिमा यादव को बेस्ट डांसर, अब्बास खान को सर्वश्रेष्ठ गायक और आशी चौहान को मिस स्टार चुना गया। म्यूजिकल चेयर्स की विजेता प्रथम वर्ष की आशी चौहान और द्वितीय वर्ष की अंशिका बहुखंडी रहीं।
किसी के हाथ न आएगी ये लड़की
मिस्टर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता के पहले राउंड में रैंप वॉक प्रस्तुत किया गया। दूसरे टैलेंट हंट राउंड में सभी को सिंगिंग, डांसिंग, शायरी और मिमिक्री से संबन्धित टास्क परफॉर्म करने को दिए गए। तीसरे और अंतिम प्रश्नोत्तरी राउंड के बाद निर्णायक मण्डल के सदस्यों डॉ. मेघा शर्मा, मोहम्मद सलीम और अदित्य जैन ने मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स, मिस्टर सनशाइन और मिस सनशाइन के परिणाम घोषित किए गए। फ्रेशर्स पार्टी के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों नृत्य, गायन, रैंप वॉक, टैलेंट हंट इत्यादि के जरिये अपने हुनर से सभी का दिल जीत लिया। आशी चौहान ने सोलो डांस मैश अप गल बन गई, भूमि जैन एकल नृत्य नदियों पार, सिद्धांत नेगी ने एकल नृत्य मौजा ही मौजा, सौम्या अग्रवाल ने एकल नृत्य मैश अप तू आके देखले, महिमा यादव ने एकल नृत्य मैश अप हम्मा हम्मा, याशिका गुप्ता ने एकल नृत्य मैश अप-नशे सी चढ़ गई, गरिमा यादव ने एकल नृत्य मैश अप किसी के हाथ न आएगी, पर मनमोहक नृत्य पेश करके सभी को मुग्ध किया। अब्बास और दृष्टि जैन ने जीना जीना .. गीत गाकर सभी का दिल जीत लिया। बीएससी आनर्स कंप्यूटर साइंस के सभी स्टूडेंट्स डीजे पर जमकर थिरके। संचालन अंशिका बहुखंडी और आदर्श मलिक ने किया।

मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन
इससे पूर्व अर्णिमा 2021 का शुभारंभ एफओईसीएस के निदेशक एवं प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस मौके पर सरस्वती वंदना भी हुई। प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने बीएससी आनर्स कंप्यूटर साइंस के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा, लक्ष्य प्राप्ति के लिए कैन डू स्पिरिट सभी छात्रों में पैदा करने की दरकार है। इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. अशेंद्र कुमार सक्सेना, डॉ. संदीप वर्मा, रूपल गुप्ता, हरजिंदर सिंह, श्रीमती रंजना शर्मा, ज्योति रंजन लाभ, श्रीमती नीरज कुमारी, श्रीमती शिखा गंभीर, मिस मरियम ताहिरा, मनीष तिवारी, कल्चरल कोआर्डिनेटर मिस हुमेरा अकील, आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही।