टीएमयू में फ्रेशर पार्टी, बीबीए के मुतीब मिस्टर तो प्राची बनी मिस फ्रेशर
In TMU, fresher party BBA, Mr. Prachi became Miss Fresher.
22 नवंबर 21
मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस में बीबीए ब्रांड मैनेजमेंट की ओर से हुई फ्रेशर पार्टी सुस्वागतम में अहमद मुतीब को मिस्टर फ्रेशर और प्राची जैन को मिस फ्रेशर चुना गया। संचालन अंशिका जैन और शादुर्ल ने किया। इससे पूर्व फ्रेशर पार्टी का शुभारम्भ एफओईसीएस के निदेशक एवम् प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी, एचओडी प्रो. अशेन्द्र कुमार सक्सेना, प्रॉक्टर डॉ. शभू भारद्वाज, आई-नर्चर के वरिष्ठ संरक्षक डॉ. विश्वास, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर श्री अविनाश सक्सेना, इवेंट कॉर्डिनेटर श्रीमती सुरभि मिश्रा, श्री नवनीत विश्नोई आदि ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम से जीता दिल
फ्रेशर पार्टी में विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम हुए, जिसमें छात्र-छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने हुनर से सब का दिल जीत लिया। फ्रेशर पार्टी मास्क थीम पर आधारित थी, जिसमें सभी अतिथियों ने मास्क लगाकर प्रतिभाग किया। इस थीम का उद्देश्य तकनीकी युग में नवाचार को कैसे अपनाया जाए था। फ्रेशर पार्टी के दौरान स्टुडेंट्स ने नृत्य, गायन, मिमिक्री, रैप वॉक, टैलेंट राउंड आदि परफॉर्मेंस किए। अंत में प्राचार्य प्रो. द्विवेदी ने सेल्फ मैनेजमेंट और सेल्फ अवेयरनेस के बारे में छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। निर्णायक मंडल में अनु शर्मा, मिस जया मिश्रा, विकास वर्मा आदि शामिल रहे। इस अवसर पर एआर मनीष तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, मिस मुक्ति ढल एफओईसीएस की फैकल्टी और सभी छात्र-छात्राओं की गरिमामयी मौजूदगी रही।