फ़र्रूख़ाबाद
टूटा विद्युत पोल दे रखा दुर्घटना को दावत
विद्युत विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का कर रहा इंतजार

फर्रुखबाद 24webnews नवाबगंज नगर पंचायत में 11 हजार वोल्टेज की लाइन फर्रुखाबाद नवाबगंज रोड के किनारे से निकली है ।इस लाइन का एक पोल विद्युत विभाग का ट्रैक्टर जो ठेके पर लगा है तीन दिन पहले उसने पोल में टक्कर मर दी पोल टूट गया ।उसी दिन जेई को फोन द्वारा सूचना दी लेकिन आज तक पोल नहीं बदला गया ।इस के कारण कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
Pksagar