smartslider3 slider="3"
Uncategorized

टॉयलेट में भगवा रंग की टाइल लगाने पर बवाल

24webnews सारा मामला शमशाबाद नगर पंचायत द्वारा बनबाए गए टॉयलेट का है।नगर पंचायत द्वारा राहगीरों और अस्पताल के पास मरीजों तथा महिलाओं को परेशानी से बचने के लिए टॉयलेट का इंतजाम कराया गया था।उसमें भी नगर पंचायत की तरफ से टॉयलेट में भगवा रंग के टायल लगा दिए थे जिस पर लोग टॉयलेट करते थे किसी भी नगर पंचायत कर्मी का इधर ध्यान नहीं गया। इस बात का जब विश्व हिन्दू परिषद् वालों ने मुद्दा उठाया तो आनन फानन में भगवा टायलों को तुड़वा कर टायलो को बदला गया। इसी क्रम में नगर पंचायत द्वारा बनाए गए शौचालय बंद पड़े हुए है।उनमे ताला लटक रहा था। जब इस बारे में जानकारी ली गई तो नगर पंचायत द्वारा आनन फानन में अस्पताल के पास के शौचालय के ताले खोले गए। इस बात को लेकर सभी लोगो का कहना है कि ये नगर पंचायत के कर्मियों का खेल है कभी सही कभी गलत वहीं करते हैं।बो जो भी करे वही सही है जिस भगवा रंग को लेकर एक धार्मिक महत्व है ऐसे में पता नहीं कि नगर पंचायत कर्मियों को इस बात का ध्यान क्यू नहीं रहा।

ऋषभ गौतम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button