ट्रैक्टर की टक्कर से अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत

फर्रुखाबाद 24webnews:- मंगलवार को सीमेंट लादे ट्रैक्टर की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी । परिजनों में चीत्कार मच गयी। पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन की । पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के जलालाबाद के बिचपुरी निवासी 50 वर्षीय अधेड लालाराम थाना कमालगंज के ग्राम हुसैनपुर अपनी रिश्तेदारी में दावत खानें आये थे। वह बघार नाले के निकट टैंपो से उतर कर किराया दे रहे थे उसी समय ट्रक नें सीमेंट लादकर आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार कट मार दिया। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर लाला राम को अपनी चपेट में लेता हुआ पलट गया। जिससे लालाराम व ट्राली पर बैठा थाना राजेपुर के ग्राम जिठौली निवासी मजदूर मंसाराम घायल हो गया । 108 एम्बुलेसं मौके पर पंहुची और ईएमटी प्रदीप नें दोनों को सीएचसी में भर्ती किया गया। जहाँ लालाराम को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि मजदूर को भर्ती किया गया । पुलिस नें लालाराम के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।