Uncategorized
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत
फर्रुखाबाद24webnews:- बाइक पर सवार मजदूर अपने घर मजदूरी करके वापस जा रहा था तभी तेज रफ सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे मजदूर की मौत हो गई रथाना मऊदरवाजा के मोहल्ला धर्मपुर कटरी निवासी 35 वर्षीय सादिक खान पुत्र मो० शाकिर सोमवार शाम को मजदूरी करके वापस गाँव के जमाल खां की बाइक पर बैठकर घर वापस आ रहा था। गाँव के निकट की सामने से आया रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। जिससे सादिक गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया। लोहिया अस्पताल में डॉ० सुमित शाक्य ने उसे मृत घोषित कर दिया।