ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की हुई मौत

कंपिल फर्रुखाबाद 24webnews- कंपिल थाना क्षेत्र मैं अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया जिसके नीचे दबकर चालक की मौत हो गयी। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने पड़ताल कर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को देख कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। जानकारी के अनुसार बदायूं के देवी नगला कादर चौक निवासी आशीष कुमार पुत्र ग्रीश चन्द्र यादव ट्रैक्टर लेकर थाना कंपिल क्षेत्र के गाँव अटैना मार्ग की ओर जा रहा था। जहां रास्ते में गाँव राहेपुर चिनहट के निकट अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया जिससे आशीष ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच की। ट्रैक्टर चालक के पास मिले मोबाइल द्वारा परिजनों को सूचना दी गयी।पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है।