ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की हुई मौत

राजेपुर फर्रुखाबाद24webnews:- ट्रेक्टर पलटनें से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दियया। पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम पश्चिमी गौंटिया निवासी 40 वर्षीय वीरपाल पुत्र रामशरण शहर कोतवाली के पांचाल घाट निवासी सुरेश व सुभाष के खेत ग्राम महमदपुर गढिया से आलू भरकर सातनपुर मंडी क्व लिये निकला था। तभी उसका ट्रेक्टर नियंत्रित होकर पलट गया। जिससे दबकर वीरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सीएचसी रिफर किया गया। सीएचसी में घायल को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी गुड्डी देवी आदि परिजन मौके पर आ गये। पंचनामा दारोगा अजय यादव नें पंचनामा भरा जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश नें बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।