डंपर की टक्कर से दो बाइक सवार की हुई मौत
फर्रुखाबाद 24webnews:- डम्पर की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी। एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की मौत उपचार के दौरान हुई।
अखिलेश यादव (48) पुत्र स्व.सुगर सिंह निवासी रमापुर दबीर घर से 12 बजे के लगभग मोटरसाइकिल से निकले। वे शेखपुर चौसर थाना हरपालपुर रिश्तेदारी में शादी में जा रहे थे। तभी रास्ते में संजना के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक पर बैठे धर्मेंद्र (35) पुत्र कालीचरण की मौके पर ही मौत हो गयी। गम्भीर रूप से घायल अखिलेश को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई । पत्नी पुष्पा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। अखिलेश की पाँच सन्तानें हैं। दो पुत्र सुमित (20) व अमन (11), तीन पुत्रियाँ प्राची (16), लवली (13) तथा गोल्डी (7) हैं। अखिलेश खेती करके जीवन यापन करते थे।