डीएम संजय कुमार सिंह ने दो कोल्ड स्टोरेज का किया औचक निरीक्षण
आलू भंडारण में गोलमाल करने वाले कोल्ड स्टोरेज संचालक पर कार्यवाही के निर्देश दिये ।

24webnews डीएम को कोल्ड स्टोरेज में आलू भंडारण के संबंध में कितने वजन पर कितना भाड़ा लिया जा रहा इसके संबंध में बोर्ड पर नहीं अंकित मिला कोई रेट
साथ ही भंडारण क्षमता एवं क्षमता के सापेक्ष भंडारण स्थिति आदि क्या है इसको भी नहीं किया गया बोर्ड पर प्रदर्शित
डीएम संजय कुमार सिंह ने समृद्धि कोल्ड स्टोरेज के जिम्मेदारों को जारी किया कारण बताओ नोटिस
कोल्ड स्टोरेज में डीएम को आलू भरे 20-25 ट्रैक्टर ट्राली खड़े मिले
किसानों ने डीएम को बताया कि सुबह से खड़े हैं अभी तक नहीं आया नंबर
डीएम को कोल्ड स्टोरेज में श्रमिकों की मिली कमी जिसके कारण किसानों को होती परेशानी डीएम ने कोल्ड स्टोरेज मालिक का कड़ी फटकार लगाते हुए 2 घंटे के अंदर ट्रैक्टर ट्रॉली खाली करवाने के दिए निर्देश
विकासखंड राजेपुर क्षेत्र में स्थित समृद्धि कोल्ड स्टोरेज व पीके कॉलेज स्टोरेज का मामला
आलू भंडार में नहीं होगी परेशानी
जिलाधिकारी जी ने आश्वासन दिया कि किसानों को आलू भंडारण में किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। जिले में किसान अपनी सहूलियत के अनुसार शीतगृह में आलू भंडारित कर सकते हैं। अगर कहीं भी हाउसफुल अन्य समस्या आ रही है तो विभाग को सूचित करें। उनकी पूरी मदद की जाएगी।
एक सेकड़ा कोल्ड स्टोरेज जिले में हैं संचालित
किसानों का दर्द?
किसानों के लिए तो हमेशा परेशानी रहती है। पहले मौसम की मार से फसल को बचाएं इसके बाद शीतगृह में धक्के खाने पड़ते हैं। किसान कुछ नहीं कर सकते हैं।
शीतगृह संचालक बुकिंग के नाम पर परेशान करते हैं। दरअसल ये उनका एक हथकंडा है जिससे जल्द से जल्द किसान उनके यहां आलू भंडारण के लिए लाएं।
जब भी आलू का भंडारण शुरू होता है तो किसानों को परेशानी होती है। प्रशासन भी मदद नहीं करता है। आलू भंडारण के लिए कई-कई दिन लाइन में लगना पड़ता है।
आलू भंडारण में सबसे बड़ी समस्या है कि संचालक न तो निर्धारित समय बताते हैं और न ही लाइन से आलू भंडारित कराते हैं
विश्वप्रताप दिवाकर