डीसीएम ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर ई रिक्शा सवार महिला की हुई मौत
मेरापुर। थाना क्षेत्र के गांव नगला शिम्भू निवासी प्रवीन कुमार अपनी मां मंजू देवी के साथ ई रिक्शे पर सवार होकर पडोसी गांव रसूलपुर से राशन लेने जा रहे थे। जब हम गणेशपुर चौराहे से 300 मीटर अचरा की तरफ पंहुचे कि तभी मेरे ई रिक्शे में पीछे से आ रहे डीसीएम नम्बर एच आर 55 ए एल 2225 के चालक संजेश पुत्र रतीराम निवासी ग्राम नगला पट्टी थाना नयागांव ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मेरे ई रिक्शे में पीछे से टक्कर मार दी जिससे मेरी मां मंजू देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेरापुर पुलिस ने प्रवीन की तहरीर के आधार पर उपरोक्त डीसीएम चालक संजेश के विरुद्ध मार्ग दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

Post Comment