तंबाकू व्यापारी के मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 65000 की नगदी तथा सोने चांदी के आभूषण किए पार
घटना की सूचना के बाद घर परिवार में मचा कोहराम सीओ कायमगंज तथा फिंगरप्रिंट टीम मौके पर जांच पड़ताल जारी ।
नगर में घटी चोरी की घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में दहशत। अब तक कई चोरियां किसी भी का खुलासा नहीं पुलिस की कार्यशाली पर एक बार फिर लगे सवालिया निशान जानकारी के अनुसार शमशाबाद नगर के मोहल्ला फतेह चंद निवासी कृष्णकांत गुप्ता उर्फ नीतू गुप्ता पुत्र सुमन प्रकाश गुप्ता के बंद पड़े मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की इस घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब उनकी भतीजी सुबह अपने घर से बाहर निकल रही थी इस दौरान जब पीड़ित के घर का मुख्य गेट का ताला टूटा देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई उसी दौरान तंबाकू ब्यबसाई के पुत्र श्याम गुप्ता ने भी जब यह नजारा देखा तो उसके भी होश उड़ गए क्योंकि अंदर सामान बिखरा हुआ था घटना की सूचना पुत्र श्याम द्वार पीड़ित तंबाकू व्यापारी को दी जिस पर मौके पर पहुंचे तंबाकू व्यापारी ने घटना की जांच पड़ताल की बताया गया है तंबाकू व्यापारी कृष्ण कांत गुप्ता तीन भाई हैं तीनों भाई एक ही सम्मिलित मकान में रह रहे थे लेकिन कुछ दिनों पूर्व आपसी बंटवारा हो जाने के कारण बड़े भाई गुड्डू तथा छोटे भाई दीपक अलग-अलग बंटवारे के मकान में रह रहे थे जबकि तंबाकू व्यवसाई के घर ताला पड़ा था बो किराए के मकान में रह रहे थे जिसका अज्ञात चोरों ने लाभ उठाया तंबाकू व्यापारी के अनुसार अज्ञात चोर मुख्य गेट का ताला तोड़ घर के अंदर दाखिल हुए तथा अलमारी आदि के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया चोरी की इस घटना में 65000 की नगदी सोने की दो अंगूठी एक मंगलसूत्र वजन लगभग 18 ग्राम तथा घरेलू सामान चुरा ले गए घटना की सूचना शमशाबाद थाना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जांच पड़ताल करते हुए सूचना उच्चाधिकारियों को दी बाद मौके पर पहुंचे सीओ कायमगंज ने जांच पड़ताल की वहीं जनपद से आई फिंगरप्रिंट टीम के सदस्यों ने भी जांच पड़ताल कर नमूने एकत्रित किए पीड़ित तंबाकू व्यापारी ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ शमशाबाद पुलिस को तहरीर दी मालूम रहे इससे पूर्व में भी शमशाबाद कसबे तथा ग्रामीण क्षेत्र में कई चोरी की घटना हो चुकी हैं जिसका शमसाबाद थाना पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर सकी एक समय था जब लोग शमशाबाद थाने का चार्ज लेने वाले तेज तर्राक थानाध्यक्ष बलराज भाटी के तेज तर्राकी के कार्यों की चर्चाएं कर रहे थे आज कल बो चर्चाएं भी आम जनमानस की नजर में धूमिल होती नजर आ रही है यही कारण है अज्ञात चोर सक्रिय हो आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है दुख इतना सब कुछ होने के बाबजूद भी थाना पुलिस किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी ।

Post Comment