तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर महिला की हुई मौत

अमृतपुर फर्रुखाबाद 24webnews:- बैंक से रुपये लेकर घर वापस जाते समय बाइक सवार दंपत्ति को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पति गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी ट्रक को कब्जे में ले लिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना राजेपुर के ग्राम अलीगढ़ निवासी सोनू अपनी 25 वर्षीय पत्नी खुशबू के साथ अमृतपुर बैंक पैसा निकालने गये थे। काम हो जाने पर बाइक से पत्नी के साथ घर वापस जाते समय ग्राम बली पट्टी के सामने जैसे ही पहुंचे तो बाइक सवार दंपत्ति को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे खुशबू की मौके पर ही मौत हो गई और उसका पति सोनू गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। माौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया और महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।