तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर हुई मौत
फर्रुखाबाद 24webnews:- थाना मऊदरवाजा के ग्राम हरिसिंगपुर गोआ निवासी 28 वर्षीय शैलेश यादब पुत्र कमलेश यादव बीती रात बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी गुलान नगला बरौन के निकट तेज रफ्तार पिकअप ने उसे कुचल दिया । जिससे उनकी हालत गंभीर हो गयी| मौके से निकल रहे गाँव के ही युवक सुरजीत सिंह ने शैलेश के परिजनों को सूचना दी। जिससे शैलेश के परिजन मौके पर आ गये । वह उसे गंभीर हालत में लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे । लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।चिकित्सक ने शैलेश को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता कमलेश नलकूप विभाग के आपरेटर के पद से सेवानिवृत्त हुए है।मृतक की माँ श्री देवी, पत्नी कुसमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के 8 वर्षीय पुत्री लवी, 7 वर्षीय पुत्री लकी, चार वर्षीय पुत्र पियूष है।
