तेज रफ्तार बोलेरो ने युवक को मारी टक्कर मौके पर हुई मौत

कायमगंज फर्रुखाबाद 24webnews:- भाई की ससुराल में ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर वापस लौट रहे युवक को तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज के ग्राम कुआंखेड़ा दोसपुर निवासी 20 वर्षीय नन्हें लाल पुत्र राकेश चन्द्र कश्यप अपने भाई के ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने ससुराल गंधिया कुइयां स्थित ससुराल गया था। मंगलवार को वह घर वापस लौट रहा था, तभी थाना राजेपुर के क्षेत्र मोहद्दीपुर के पास तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहले ही मौत हो चुकी है। भाई मुकेश, देव सिंह, विक्रम सिंह, अमित है।