थाना अध्यक्ष ने चार्ज संभालते ही चेकिंग के दौरान लाखों रुपए कीमत का मिश्रित देशी घी पकड़ा
सूचना पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी

फर्रुखाबाद 24webnews:- बीती रात नवागंतुक थाना अध्यक्ष ने चार्ज संभालते ही चेकिंग के दौरान लाखों रुपए कीमत का मिश्रित देशी घी पकड़ा। सूचना पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी।
कस्बा नवाबगंज स्थित मंझना रोड पर बीती रात करीब 3.00 बजे के लगभग नवागंतुक थाना अध्यक्ष जेपी शर्मा पुलिस बल के साथ कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए चेकिंग कर रहे थे, तभी उनको मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की फर्रुखाबाद की तरफ से एक पिकअप कार नंबर यूपी 76 के 9188 में लाखों रुपए कीमत का मिश्रित गैर ब्रांडेड देशी घी जा रहा है। जिस पर थाना पुलिस सक्रिय हो गई और सघन चेकिंग शुरू कर दी। जैसे ही कार मंझना रोड ब्रह्मदेव आश्रम के पास आई वैसे ही पिकअप को थाना पुलिस ने रुकवा लिया। उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में 120 पीपा देसी मिश्रित बरामद कर लिया। जिसके बाद थाना पुलिस ने गाड़ी को अपनी हिरासत में लेकर थाने में खड़ा करवा दिया। जिसकी सूचना थाना अध्यक्ष जेपी शर्मा ने उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पाकर एसडीएम कायमगंज ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचना दी। सूचना पाकर लगभग 10.00 बजे करीब पहुंचे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय, अरुण कुमार मिश्रा, विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और गाड़ी से देसी घी के पीपे उतरवाकर नमूने लिये। कुछ समय बाद मालिक प्रबल पांडे निवासी मोहल्ला साहबगंज चौराहा पहुंचे और अधिकारियों को बताया कि उनकी प्रीति पांडे नाम से डेरी चल रही है। जिसका घी बेचने के लिए जनपद कासगंज जा रहा था। थानाध्यक्ष जेपी शर्मा ने बताया खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नमूने भेजे हैं।