smartslider3 slider="3"
Uncategorized

थाना अमृतपुर में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सुनी जनता की समस्याएं

ऋषभ गौतम की रिपोर्ट
24webnews farrukhabad जनपद की तहसील अमृतपुर के थाना अमृतपुर में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एस पी अशोक कुमार मीणा व उप जिलाधिकारी पदम सिंह की मौजूदगी में थाना दिवस संपन्न हुआ। थाने में कुल 4 शिकायतें आई। मौके पर एक भी शिकायत का समाधान नही हो सका। अत्यधिक शिकायते जमीन विवाद से सम्बंधित रही। विश्वनाथ पुत्र विशाल सिंह निवासी ग्राम अमैयापुर पश्चिमी ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि देवस्थान की जगह पर ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है देवस्थान के नाम पर 7 डिसमिल जमीन है उसमें से मौके पर केवल 2 डिसमिल जमीन ही शेष बची है बाकी गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया है। वही आशा देवी पत्नी जोगराज निवासी फखरपुर ने जमीन विवाद से सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिया। रामनाथ पुत्र प्रयाग निवासी अमृतपुर ने कटरी अमृतपुर में पट्टे की जमीन की पैमाइश को लेकर प्रार्थना पत्र दिया जिसे उप जिलाधिकारी ने समझाते हुए कहा की अभी पट्टे की पैमाइश नहीं होगी जब खेत खाली होंगे उसके पश्चात ही नियमानुसार पैमाइश की जाएगी। जोगेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय छोटे सिंह निवासी ग्राम करनपुर दत्त ने प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि उनके ही भाई ने घर के निकास को बंद कर दिया है। थाना दिवस में थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल चौकी इंचार्ज अमित कुमार शर्मा व राजस्व के लेखपाल चकबंदी लेखपाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button