थाना जैथरा पुलिस को मिली बडी सफलता, कस्बा जैथरा में दो पक्षों में हुई मारपीट तथा फायरिंग की घटना में सम्मिलित सात अभियुक्तों को 02 अवैध तमंचा तथा 05 जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार
एटा – थाना जैथरा पुलिस को मिली बडी सफलता, कस्बा जैथरा में दो पक्षों में हुई मारपीट तथा फायरिंग की घटना में सम्मिलित सात अभियुक्तों को 02 अवैध तमंचा तथा 05 जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार
घटनाक्रमानुसार आज दिनांक 10.09.2023 को थाना जैथरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा जैथऱा में बस स्टैण्ड के पास दो पक्षों में आपस में झगडा हो रहा है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि दोनों पक्षों से करीब 20-25 व्यक्ति आपस में मारपीट गाली गलौज तथा फायिरंग कर रहे हैं। पुलिस ने उपद्रवियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 7 अभियुक्तगण को 02 अवैध तमंचा तथा 05 कारतूस के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया है। थाना जैथरा पर मु0अ0स0- 299/23 धारा 147, 148, 149, 323, 307, 504, 506 भादंवि, धारा 7 दण्ड विधि (संशोधन) अधिनियम व धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम बनाम आलोक, सौरभ, प्रियांशु, ऋषभ, संजय, अखिलेश, आदित्य आदि 07 नामजद व 20- 25 नफर अज्ञात पंजीकृत कर थानास्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
आलोक पुत्र गुड्डू
- प्रियांशू पुत्र चोब सिंह निवासीगण मौहल्ला नेहरूनगर कस्बा व थाना जैथरा जनपद एटा।
- सौरभ पुत्र राजकुमार
- संजय पुत्र नेत्रपाल
- अखिलेश पुत्र
- आदित्य पुत्र अजय निवासीगण महमन्ता थाना जैथरा जनपद एटा।
बरामदगी-
- 02 अवैध तमंचा व 05 जिंदा कारतूस।


Post Comment