दबंगों ने लाठी मारकर कुत्ते की तोड़ी कमर वेजुवान की मौत
थाने में दी तहरीर कोई नहीं हुई सुनवाई

फर्रुखाबाद 24webnews:-
दबंगों ने लाठी मारकर कुत्ते की तोड़ी कमर वेजुवान की मौत।
मामला ग्राम, नगला लाहोरी थाना मेरापुर फर्रुखाबाद का है।रामदेव नाम का यूवक रात्री को अपने ममेसी के पास सो रहा था। पीड़ित रामदेव का कहना है कि गांव के ही भूपेंद्र पुत्र सतीश चंद्र, जतन, बबलू आदि वहां पहुंचे आहट पाकर कुत्ते भौंकने लगे की तभी भूपेंद्र आदि ने कुत्ते पर लाठी चला दी। जिससे कुत्ते की कमर की हड्डी टूट गई, कुत्ते कि रोने कि आवाज सुनकर रामदेव कि नींद खुल गई तभी रामदेव ने टार्च लगाई तो आरोपी भागने लगे। पीड़ित घायल अवस्था में कुत्ते को पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक लाये थे ।
जहां कुत्ते की हालत और भी गंभीर होती गई तथा आंखें बंद होने लगी, कुत्ते के मालिक रामदेव की आंखें भर आईं। अंततः घर जाते समय कुत्ते की रास्ते में ही मौत हो गई वेजुवानों के साथ ऐसा क्रूर एवं बर्बरता पूर्ण व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।मेरापुर थाने में शिकायत करने पर थानेदार ने कोई कार्यवाही नहीं की।समझौता कराने का दबाव बनाने लगे।पीड़ित ने जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की है व न्याय की गुहार लगाई है।