दबंग भूमि माफियाओं का जमीन पर अवैध कब्जा
ब्रेकिंग न्यूज़ ब्लाक शमशाबाद दबंग भूमि माफियाओं का जमीन पर अवैध कब्जा जान से मारने की धमकी रजनेश पुत्र राधेश्याम निवासी दुबरी थाना शमशाबाद जनपद फर्रुखाबाद की घूरे की जमीन पर दबंग भूमि माफियाओं का अवैध कब्जा ग्राम दुबरी में ब्राह्मण परिवार का एक घर जिसे निकालने की साजिश रची जा रही है जिसके चलते दबंग है माफियाओं ने रजनेश पुत्र राधेश्याम की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं जिसकी शिकायत थाना अध्यक्ष शमशाबाद और तहसील में उप जिला अधिकारी कायमगंज को की गई है जो दबंग भूमि माफिया है विजय कुमार कृष्ण कुमार उर्फ गुड्डू राजू पुत्रगढ़ जागेश्वर सिंह दबंग भू माफिया हैं जो ब्राह्मण परिवार रजnश को गांव से भगाने का षड्यंत्र रच रहे है और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं 17 अक्टूबर 2023 की शाम को लगभग 5:00 बजे इन दबंग भूमाफियायों द्वारा गाली-गलौज दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई और धमकी में कह रहे थे कि तुम को गांव में रहने नहीं देंगे चाहे जहां शिकायत कर लो लेकिन तुम्हें गांव में रहने नहीं देंगे तुम्हें गांव से भगाकर ही रहेंगे दबंग भू माफियाओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है इन दबंग भूमि माफियाओं द्वारा ग्राम समाज की जमीन लगभग 25 बीघा के आसपास कब्जा कर ली गई है जिस पर मकान बनाकर खड़े कर दिए गए और कुछ मकान बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिस पर कुछ लोगों ने रोक भी लगा रखी है इस तरह इन दबंग भू माफियाओं का गांव में आतंक सबसे ज्यादा है किसी की भी जमीन दिखाई देती है वहां पर कब्जा करने का प्रयास करते हैं और जान से मारने की धमकियां तक दे डालते हैं इन दबंग भू माफियायो पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है पुलिस प्रशासन द्वारा यथा स्थिति बना दी गई है जब तक फैसला नहीं हो जाता तब तक यथा स्थिति बनी रहेगी लेकिन वहीं पर दबंग भू4 माफियायो का आतंक कम नहीं हो रहा है ग्राम समाज की जमीन और गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा हैं।
अनिल मिश्रा
Post Comment