दबंग यादवों ने 15 वर्षों से जाटव समाज की जमीन पर किए हुऐ है कब्ज़ा
अनुसूचित जाति की जमीन पर यादवों ने किया कब्जा
एटा 24webnews अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिजरी सुमेरपुर के निवासी रामसेवक व कल्लन पुत्र मलिखान सिंह ने एटा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिसमे खाता संख्या व जब खसरा संख्या क्रमश 474,549 , खाता संख्या व खसरा संख्या क्रमश 495 ,443, 575, खाता संख्या व खसरा संख्या क्रमश 504,416,430 की जमीन ग्राम केसरपुर कोतवाली अलीगंज के दबंग यादव समाज के राकेश यादव पुत्र पंजाबी,जीवाराम यादव पुत्र मास्टर ,सूरत राम पुत्र अहिवरन, लक्ष्मी यादव पुत्र काशीराम इन लोगो ने प्रार्थी की जमीन पर 15 वर्षों से कब्जा किए हुऐ है।उक्त लोगो ने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी और कहा सरकार बदलने दो तब देखे गें। प्रार्थी अनुसूचित जाति का है प्रार्थी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि मेरी जमीन खाली करा दी जाए व इन लोगो से मेरी जान माल की सुरक्षा की जाए ।
Pksagar
प्रवीन बौद्ध पत्रकार