smartslider3 slider="3"
फ़र्रूख़ाबादफ़िरोज़ाबादबदायूँबरेलीबलरामपुरबहराइचबाग़पतबांदा

दबंग युवकों ने दलित युवक का अपरहण कर सिर पर बनाया चौराहा

पुलिस किया मुकदमा दर्ज

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद 24webnews:- टेंपों से घर जा रहे दलित युवक को रास्ते में रोकर दबंगों ने मारपीट कर अपनी कार में डाल लिया। और उसे पकड़कर अपने घर ले गये और उसे जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर मारपीट कर सिर का चौराहा बनाया। पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
जानकारी के अनुसार रवि कुमार पुत्र फेरु सिंह कठेरिया निवासी पट्टी खुर्द ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि 28 मई की शाम लगभग 10 बजे मोहम्मदाबाद से गैसिंगपुर के इमरान उर्फ हुर्रा के टेंपों में बैठकर गांव जा रहा था। तभी गांव निसाई के सामने रास्ते में परमानन्द उर्फ नन्दू पुत्र रामशरण व उसका भतीजे विवेक, विजय, सुमित पुत्रगण ब्रह्मानन्द निवासीगण निसाई ने टेंपों रोककर सभी लोगों ने मिलकर मुझे जाति सूचक गालियां देते बिन बजह मारपीट कर घायल कर दिया और मुझे अपनी चार पहिया गाड़ी में डालकर विवेक के घर ले गये और सभी लोगों ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर पुलिस को सूचना दी तो तुझे व तेरे पूरे परिवार को जान से मार देंगे। घटना में गांव के ग्राम प्रधान पति सत्येन्द्र सिंह राठौर का पूरा सहयोग है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर प्रधान पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध धारा 147, 323, 504, 506, 120-बी, 3(1)(ध) अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें उक्त आरोपियों ने पीडि़त युवक के सिर पर चौराहा बनाकर उसे अपमानित किया। जिसका जिक्र पुलिस ने मुकदमे में नहीं किया। क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गौर ने बताया कि घटना के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button